सपा से लोकसभा सीट के दावेदारी कर रहे हैं श्रीपाल अवाना बोलें- माह-ए-रमजान सौहार्द एवं सद्भावना का है प्रतीक!
नोएडा
सपा से लोकसभा सीट के दावेदारी कर रहे हैं श्रीपाल अवाना बोलें- माह-ए-रमजान सौहार्द एवं सद्भावना का है प्रतीक!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: सपा पार्टी से लोकसभा सीट के दावेदारी कर रहे हैं श्रीपाल अवाना बोलें- माह-ए-रमजान सौहार्द एवं सद्भावना का है प्रतीक। जिसकी शुरुआत सोमवार को रमज़ान के चांद के दीदार से हो गई है और पहले रोज़े की शुरुआत मंगलवार से होगी और इस मौके पर श्रीपाल अवाना ने कहा कि माह-ए-रमजान सबसे पवित्र महिना है जहां हमारे सभी मुस्लिम भाई एक माह रोजा रखकर खुदा से देश की अमन तरक्की के लिए दुआ करते हैं और आगे बोलते हुए श्रीपाल अवाना ने कहा कि ये हिन्दुस्तान की सांस्कृति है जहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर एक साथ रहते हैं और इसी को गंगा जमुना की तहजीब कहा जाता है और इस पवित्र महिने में आपसी भाईचारा सद्भावना की नई मिसाल लिखीं जाती है।
सपा के कद्दावर नेता बोले रमजान का महिना ख़ुद की इबादत का महिना
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राकेश यादव ने सबसे पहले मुस्लिम भाई को रमजान की बधाई दी और साथ ही साथ कहा कि यह पवित्र महिना ख़ुद की इबादत का महिना है इस महिने में हमारे मुस्लिम भाई पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर शाम के वक्त रोजा खोलने से पहले खुदा से दुआ मांगते हैं कि देश में अमन, चैन, एकता, मानवता और सद्भावना देश में बनी रहे ताकि हमारा देश तरक्की की ओर अग्रसर रहे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान एवं सपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।