सरकारी आदेशों को दरकिनार कर निजी शिक्षा संस्थान खोल रहे हैं विद्यालय
नोएडा
सरकारी आदेशों को दरकिनार कर निजी शिक्षण संस्थान खोल रहें हैं विद्यालय।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा/आक्रोश: उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इसी को देखते हुए
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बच्चों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के निजी एवं सरकारी सभी स्कूलों में 2 दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन कुछ निजी स्कूल सरकारी आदेश को धता बता कर स्कूलों का संचालन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस समय जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं अगर हम सुबह के तापमान की बात करें तो सुबह का भी तापमान लगभग 7-8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है वही शाम होते होते ऐसी स्थिति बन जाती है। इसी के चलते भीषण ठंड हो रही है। ऐसे में लोगों को घर से भी निकलना दूभर हो रहा है शीत लहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया। लेकिन निजी स्कूलों पर इस आदेश का कोई असर होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। निजी स्कूल संचालक इस ठिठुरती ठंड में भी विद्यालय खोल रहे हैं और इससे मजबूरन नौनिहालों को स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।
नोएडा के कौन-कौन से स्कूल दिखा रहे हैं सरकारी आदेश को ठेंगा ?
इस में नोएडा का सेक्टर 12 में मॉडर्न स्कूल, सेक्टर 45 का आर.एस.एस इंटरनेशनल स्कूल ऐसे तमाम स्कूल है जो सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।