सरकारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार मगर सम्पूर्ण गिरोह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
नोएडा
*सरकारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार मगर सम्पूर्ण गिरोह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर*
नोएडा: नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से सरकारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की लगातार शिकायतें सामने आ रही थी जहां पूर्व में थाना सेक्टर 24 में दो अभियोग पंजीकृत हैं और एक थाने बिसरख में दर्ज है। जिनकी तलाश पुलिस को पहले से थी दिनांक 17/02/2023 को कार्यवाहक थानाध्यक्ष मनोज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रांसफॉर्मर में इस्तेमाल होने वाले तेल को सस्ते दर पर बेचने की योजना बना रहे जो कि दो टीमें में विभक्त थे एक टीम टेंपो में सवार होकर है दूसरी टीम इको कार में सवार होकर तेल बेचने जा रहे हैं। जिस पर कार्यवाहक थाना अध्यक्ष 24 ने कार्यक्षेत्र में चलने वाली समस्त पीसीआर/ पीआरवी को अपराधियों की घेराबंदी करने हेतु सूचित किया गया उसी दौरान नोएडा के सेक्टर 53 ग्राम गिझौड के सर्विस रोड से राम निमुद व लक्ष्मी नारायण निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के निवासी हैं और साबिर व विकास हलधर नोएडा सेक्टर 9 झुग्गी झोपड़ी के निवासी हैं और सुहैल जो की इनका पांचवें सदस्य को टेंपो न० DL/1H/2809 व ईको कार न० DL/1R/5078 के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को 03 ड्रम व 14 कैन बरामद हुए हैं। जिनमें चोरी का 350 लीटर तेल व चोरी में उपयोग होने वाले उपकरणों व 52500 नगद राशि अभियुक्तों से बरामद कि है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गैंग के और भी सक्रिय सदस्य है जो कि दिल्ली क्षेत्र में तेल चोरी की अनेकों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।जिन पर दिल्ली राज्य में तेल चोरी अभियोग पंजीकृत हैं।