• September 12, 2024

सरिया तस्कर व स्क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह का वज्र प्रहार।

 सरिया तस्कर व स्क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह का वज्र प्रहार।

गौतमबुद्धनगर

सरिया तस्कर व स्क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह का वज्र प्रहार।

रिपोर्ट :- योगेश राणा

गौतमबुद्धनगर: सरिया तस्कर व स्क्रैप माफिया पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने किया वज्र प्रहार । आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर हैं जो अपनी ऊंची ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है। मगर इसी शहर से एक शर्मिंदा करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले रवि काना से मिलवाया और फिर पांचों लोगों ने मिलकर युवती को नोएडा के एक मौल में बुलाया और फिर पांचों लोगों ने मिल कर हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया‌ और नग्न अवस्था की विडियो ग्राफी कर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा और यह सिलसिला पिछले छः महिने से चल रहा था। इस से परेशान होकर युवती ने इस मामले की शिकायत अब कोतवाली -39 पुलिस से की है।वहीं बड़ी बात है कि इस घटना का मुख्य आरोपी कुख्यात सरिया तस्कर व स्क्रैप माफिया रवि काना है, जिसने गौतमबुद्धनगर में अपना पूरा काला साम्राज्य फैला रखा है इसके रसूख का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसकी कम्पनी Prime Pressing Tools Pvt. Ltd. ने पिछले 03 वर्षो में 97 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है और इन सब कार्यों के लिए रवि काना ने 15 लोगों की एक अलग से टीम बना रखी जिसमें 13 पुरुष और 2 महिला सम्मिलित हैं और इस गैंग के सभी लोगों का अलग अलग काम सौंप रखा है गिरोह के सदस्यों द्वारा किये गये अपराधों से अर्जित आय का एक बडा हिस्सा गैंग के सरगना रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना एवं उसके परिवार/गैंग से सम्बन्धित लोगों को दिया जाता है वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ क्योंकि इस घटना की धमक लखनऊ के मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंची हैं और इस लिए पुलिस ने आनन फानन में रवि काना की गैंग एक्शन लेना शुरू कर दिया है और अब तक उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है वहीं अब गैंग के नेक्सस को तोड़ने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और रवि काना सहित उसके गैंग के सदस्यों पर ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है इस क्रम में पुलिस ने श्रीकृष्णा स्टीम व एक अन्य फैक्ट्री प्राइम प्रोसेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड पर दबिश देकर फैक्ट्रीयों में मिले स्क्रैप लदे 02 ट्रक तथा 20 ट्रक खाली, 02 ट्रैक्टर तथा 03 मोटरसाइकिल, 10 कम्प्यूटर मय प्रिंटर एवं अन्य सामान को जब्त /सील किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.