साइबर ठगों ने निकाला पैसे हड़पने का नया तरीका, पढ़ें ये खबर हो जाएं सावधान
नोएडा
साइबर ठगों ने निकाला पैसे हड़पने का नया तरीका, पढ़ें ये खबर हो जाएं सावधान
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा/Cyber crime: उत्तर प्रदेश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच साइबर अपराधों में भी लगातार इजाफा हो रहा है आपको बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार 30 अगस्त 2019 से लेकर 30 मार्च 2022 तक वित्तीय धोखाधड़ी की कुल 175494 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें की सर्वाधिक शिकायत उत्तर प्रदेश से है। इसी कड़ी में आए दिन साइबर ठग अलग- अलग तरीकों का इस्तेमाल कर अपनी ठगी का जाल बिछा रहे हैं। और इसी कड़ी में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है।हेलो………….. बोल रहे हो मैं दिल्ली क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बोल रहा हूं आपका एक कोरियर आया हैं जिसमें ड्रग्स मिला हैं। आप सत्यापन हेतु हमारे ऑफिस आ जाओ या फिर डिजिटल सत्यापन के लिए अपना आधार नंबर एवं OTP उपलब्ध करवा दो अगर आपके पास ऐसे कोई फोन कॉल आता है तो तुरंत हों जाएं सावधान क्योंकि नोएडा के एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि साइबर ठगों ने अनेकों भोले भाले लोगों को ठगने के लिए ऐसे फोन कॉल किए हैं जिसमें उनसे ओटीपी,आधार ,अन्य दस्तावेजों की मांग की गई है मगर एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा है कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। साइबर ठगों से बचने के लिए केवल स्वयं को सतर्क होने की आवश्यकता है कि ऐसे किसी कॉल पर डीटेल्स शेयर ना करे और तुरंत नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें या फिर साइबर हेल्प लाइन का उपयोग करें।