• October 14, 2024

सामाजिक सुधार व भविष्य की नींव को मजबूत करने के लिए वी केयर एनजीओ की संस्थापिका तनुश्री बोस एवं एनजीओ की सचिव रेशु मिश्रा एवं एनजीओ की संयुक्त सचिव पूनम काला एवं एनजीओ की स्वयंसेवक प्रगति मित्तल के साथ न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल सेक्टर 93 का दौरा किया।

 सामाजिक सुधार व भविष्य की नींव को मजबूत करने के लिए वी केयर एनजीओ की संस्थापिका तनुश्री बोस एवं एनजीओ की सचिव रेशु मिश्रा एवं एनजीओ की संयुक्त सचिव पूनम काला एवं एनजीओ की स्वयंसेवक प्रगति मित्तल के साथ न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल सेक्टर 93 का दौरा किया।

नोएडा

सामाजिक सुधार व भविष्य की नींव को मजबूत करने के लिए वी केयर एनजीओ की संस्थापिका तनुश्री बोस एवं एनजीओ की सचिव रेशु मिश्रा एवं एनजीओ की संयुक्त सचिव पूनम काला एवं एनजीओ की स्वयंसेवक प्रगति मित्तल के साथ न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल सेक्टर 93 का दौरा किया।

रिपोर्ट:- योगेश राणा

वी केयर एनजीओ की संस्थापिका तनुश्री बोस ने बताया कि इस आयोजन को करने के लिए प्रेरणा देने का कार्य न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल सेक्टर 93 की प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर श्रीमती श्वेता त्यागी ने दिया जिसमें उनकी अहम भूमिका के साथ-साथ विशेष सहयोग भी रहा है और स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को नोटबुक, ड्राइंग किताबें, पेंसिल किट, क्रेयॉन, स्केच पेन, जेल पेन, पेंसिल पाउच के साथ साथ बच्चों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बिस्कुट, केक, जूस, मूंगफली आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.