स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उज्जवल भारत मिशन की टीम ने पुष्पांजलि अर्पित की।
गाजियाबाद
स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उज्जवल भारत मिशन की टीम ने पुष्पांजलि अर्पित की।
23 मार्च को देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उज्जवल भारत मिशन की टीम ने नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर पहुंचकर सादर पुष्पांजलि अर्पित की और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उनकी शहादत को नमन किया।
इसमें मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष उमेश शर्मा,राष्ट्रीय संगठन सचिव छोटे लाल कनोजिया,नेशनल जॉइन्ट सेक्रेटरी स्नेहा शिशोदिया,प्रदेश प्रमुख अरुण अग्रवाल,जिला अध्यक्ष डी सी बंसल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव नागपाल,जिला समाज कल्याण सचिव संजीव कुमार,जिला समाज कल्याण सचिव रणजीत गुप्ता,महानगर अध्यक्ष (महिला सेल) नीतू कंसल,महानगर संगठन सचिव रितिक अग्रवाल,सम्मानित सदस्य आकाश जैन,विनीता पाल व विपिन अग्रवाल आदि सहित काफी संख्या में लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।