हर हर महादेव के जय घोष से गूंज उठे गौतमबुद्धनगर के शिवालय…….
नोएडा
हर हर महादेव के जय घोष से गूंज उठे गौतमबुद्धनगर के शिवालय…….
रिपोर्ट :- योगेश राणा
जल अभिषेक में शिव भक्तों को ना हो दिक्कत इसके लिए स्वयं कमिश्नर ने संभाल रखा था मोर्चा.
नोएडा: सावन मास के पवित्र जल अभिषेक की तिथि पर शिव मंदिरों में भक्तों का उमड़ सैलाब। शहर के सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर कई मंदिरों में भव्य भण्डारे का भी आयोजन किया गया और इस लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और शुक्रवार दिन को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। लोगों की भीड़ को देखते हुए शिव मंदिरों के आसपास नोएडा पुलिस का भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं आज सुबह चार बजे से ही शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। देखते देखते सुबह छह बजे तक शहर के विभिन्न मन्दिर में महिला व पुरुषों की लंबी लाइन लग गई थी। इस दौरान पूजा को पहुंचे महिला व पुरुष हर-हर महादेव तथा जय भोले शंकर का जयकारा लगाते रहे। वहीं सनातन धर्म मंदिर एवंम 14 ए का शनि मन्दिर पर जलाभिषेक करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूर, भांग, बैर, अक्षत, धूप, दूध तथा जल से पूजा अर्चना करने में जुटे रहे। वहीं सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ देखी गई।
*कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए नोएडा पुलिस भी मुस्तैद नजर आई*
कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सुबह से ही ग्राउंड जीरो पर रहकर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं/शिव भक्तों की सुरक्षा को देखते हुये कांवड शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व मंदिरो में जलाभिषेक के दृष्टिगत मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत भाईपुर मंदिर व सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सनातन धर्म मंदिर व थाना फेस-1 क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला बार्डर का निरीक्षण किया, साथ ही मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीगणों व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये कि श्रावण मास/शिवरात्रि के दृष्टिगत पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार मंदिरो वा आसपास के क्षेत्र मे पैट्रोलिंग की जाये एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये।*