• October 14, 2024

हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के पदाधिकारियों ने हर घर भगवा अभियान की शुरुआत की

 हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के पदाधिकारियों ने हर घर भगवा अभियान की शुरुआत की

गाजियाबाद

*हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के पदाधिकारियों ने हर घर भगवा अभियान की शुरुआत की*


ब्यूरो रिपोर्ट

*जेपीएस पब्लिक स्कूल के होनहार बच्चों को किया गया सम्मानित*

 

गाजियाबाद। सोमवार को जेपीएस पब्लिक स्कूल मकनपुर इंदिरापुरम गाजियाबाद में महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के द्वारा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जेपीएस पब्लिक स्कूल के होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ (हवन) के साथ की गई। उसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का फूलमाला, पटका एवं शाल देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खोसला ने सभी होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर जेपीएस पब्लिक स्कूल के संचालक एवं महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के प्रदेश सचिव विनोद त्यागी ने बताया कि हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इस बार हिंदू नववर्ष 09 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो हिंदू नववर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है। यह वर्ष विशेष है। इसलिए कि भगवान श्रीरामलला पांच शताब्दी के बाद अपने नव्य-भव्य धाम में हैं। कार्यक्रम समापन उपरांत महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि( के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई की हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष में आज से महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हर घर भगवा अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के के त्यागी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित मलिक, क्षेत्रीय महामंत्री संजीव तेवतिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अपूर्व चौधरी मेरठ मंडल अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विपिन बंसल, संजय त्यागी राकेश त्यागी, संदीप त्यागी रसम ,अशोक भारतीय , तेजपाल शर्मा, प्रदीप आर्य प्रधान ,विपिन त्यागी ,श्रीमती नीरजा सक्सेना प्रसिद्ध समाजसेवी, श्रीमती सरला रावत प्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीय व्यापार मंडल सचिन त्यागी ,मोहित त्यागी, संजय त्यागी, नवीन त्यागी ,दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारत माता की जय एवं जय श्री राम के नारों साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.