हिन्दू आस्था से खिलवाड़ करना बार संचालक को पड़ा भारी
नोएडा
*हिन्दू आस्था से खिलवाड़ करना बार संचालक को पड़ा भारी*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: इस समय सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से
वीडियो वायरल है रहा है। बताया जा रहा है कि यह बार नोएडा के सेक्टर 38-ए का सबसे फेमस मॉल गार्डन गैलरिया का विडियो बताया जा रहा है। बार का नाम (lord off drink) लॉर्ड ऑफ ड्रिंक है हालांकि यह विडियो किस तरीके का है और कब का है इसकी कोई अभी पुष्टि नहीं हुई है। मगर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रामानंद सागर द्वारा बनाई गई सीरियल रामायण का एक पार्ट का विडियो क्लिप चलता दिख रहा है। जिसमें राम रावण के युद्ध के चित्रण को दिखा कर शराब पीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। किसी ने इस घटना का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और साथ ही साथ वीडियो पोस्ट करने वाले ने लिखा है कि *ये हिंदू धर्म का मज़ाक़ बनाया जा रहा है और ये सब नोएडा मे खुले आम हो रहा इसपर करवाही करी जाए जल्द से जल्द वरना अगर कुछ तोड़ फोड़ होती है इसके ज़िम्मेदार ये ख़ुद होंगे* और इतना लिख वीडियो पोस्ट करता ने जिला प्रशासन एवं नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की अनुरोध किया है। वहीं दूसरी तरफ नोएडा ज़ोन के एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो पोस्टकर्ता आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इस में संलिप्त लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।