लेप्स हुई पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले छह अभियुक्त सहित एक महिला गिरफ्तार

नोएडा
* लेप्स हुई पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले छह अभियुक्त सहित एक महिला गिरफ्तार*
नोएडा :- लेप्स हुई पॉलिसी को केन्सिल कराकर ब्याज सहित पूरा पैसा दिलाने के नाम पर एवं पॉलिसी पर सस्ती ब्याज दरो पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गैंग का थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने किया खुलासा । पुरा प्रकरण कुछ इस प्रकार है कि आमजनता को कॉल करके उनकी लेप्स हुई पॉलिसी को केन्सिल कराकर ब्याज सहित पूरा पैसा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे फाईल चार्ज व अन्य खर्चे के नाम पर उनसे पैसे ले लेते थे व पॉलिसी पर सस्ती ब्याज दरो पर लोन दिलाने के नाम पर भी लोगो से पैसा हड़प लेते थे। और यह सभी कार्य नोएडा के सेक्टर 10 ए-7 के प्रथम तल की एक कम्पनी में चल रहा था। दिनांक 02/मार्च/2023 को थाना फेस 1 पुलिस को सूचना मिली थी और मिली सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर छापेमारी कर मुख्य अभियुक्ता सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1 स्मार्ट फोन, 5 की-पैड फोन व कालिंग डाटा बरामद हुआ है। *डीसीपी नोएडा हरिचंद्र ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य अभियुक्ता सलोनी जैन पूर्व में इन्स्योरेन्स कम्पनी में नौकरी करती थी जहाँ से यह पॉलिसी धारको का डाटा ले आयी और उसी लिस्ट में से पॉलिसी धारको को कॉल करके धोखाधड़ी करते थे। जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है और इस सम्बन्ध में थाना फेस-1 नोएडा पर मु0अ0सं0 119/2023 धारा 420/34 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है*