• September 12, 2024

2 active members arrested for looting people on the pretext of giving lift in auto.

 2 active members arrested for looting people on the pretext of giving lift in auto.

गाजियाबाद

ऑटो में लिफ्ट देने के बहाने लोगों से लूटपाट करने वाले 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार ।

गाजियाबाद में ऑटो में लिफ्ट देने के बहाने लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग का पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है पुलिस ने इस गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है । हालांकि इस गैंग का सरगना अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है ।

गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बीते कुछ दिन पहले विजय नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक फाइव स्टार होटल शेफ से ऑटो में लूट की घटना को अंजाम दिया था । देर रात काम से घर लौट रहा पीड़ित शेफ़ नोएडा के सेक्टर 62 से ऑटो में बैठा था। जिसको ऑटो में बैठाकर एक कच्चे रास्ते पर ले जाकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था । पुलिस के अनुसार तीन बदमाशों का यह गैंग है जिसमें से तस्वीरों में दिख रहे ये दो बदमाश जीशान और मोहन पुलिस के हत्थे चढ़े हैं । दोनों बदमाश ऑटो में सवारी की तरह पीछे बैठ जाया करते थे और इनका तीसरा साथी बदमाश और गैंग का सरगना हापुड़ निवासी वसीम ऑटो को चलाया करता था। रात के समय सवारियों को सुनसान रास्तों पर ले जाकर यही गैंग चाकू दिखाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे । पुलिस ने आज इस गैंग के खोड़ा इलाके में रह रहे 2 सदस्यों को गाजियाबाद के विजनगर थाना क्षेत्र के सजवान नगर इलाके से गिरफ्तार किया है । पीड़ित शेफ़ से लूटा गया मोबाइल कुछ नगदी और दो चाकू भी गिरफ्तार बदमाशों से बरामद किये गये हैं । वही अब पुलिस फरार बदमाश वसीम की तलाश में जुटी है । यह गैंग गाजियाबाद और नोयडा में सवारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था अब तक दो दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

अंशु जैन , एसीपी सिटी 

 

उम्मीद हैं कि इस गैंग के दो बदमाशों के पकड़े जाने से ऑटो में लूट की घटनाओं में कमी आयेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.