ठक-ठक गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का कीमती सामान बरामद
नोएडा
ठक-ठक गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का कीमती सामान बरामद
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: पिछले कुछ समय से नोएडा/एनसीआर के क्षेत्रों में सड़क किनारे खडी कारो के शीशे तोड़कर लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी करने की घटनाएं सामने आ रही थी वहीं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस ने पूरे शहर में एक विशेष चैकिंग अभियान चला रखा था और इसी के अनुरूप कोतवाली-113 पुलिस द्वारा एफएनजी रोड पर रात्रि के समय चेकिंग की जा रही थी उसी वक्त एक बाइक पर दो बाइक सवार युवकों आतें दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रूकने का इशारा किया, इस पर दोनों बदमाश भागने का प्रयास करने लगें इस पर पुलिस ने दोनों घेरकर पकड़ लिया
जब पुलिस ने उनसे भागने का कारण पूछा तो निरुत्तर हो गए इस पर पकड़े गए सामान के बारे में जानकारी की तो कुछ भी नहीं बता पाए इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो और पुलिस ने तलाशी ली तो 02 बैग व 01 गत्ते की पेटी से कुल चोरी के 21 लैपटॉप, तीन लैपटाप चार्जर, चोरी का आईकार्ड, शीशा तोड़ने में इस्तेमाल की जानी वाली दो गुलेल व गुलेल में प्रयोग की जाने वाली 09 स्टील की गोलियां बरामद हुई है और इनकी पहचान दोनों आरोपीयों की पहचान 1.पप्पू यादव पुत्र सुनील यादव 2.बिट्टू कुमार उर्फ मानव पुत्र साधूलाल रूप में हुई है और उनके द्वारा बताया गया कि नोएडा में लगभग 6 जगह इन घटनाओं को अंजाम दिया है जिनकी जानकारी करने पर पता चला कि कोतवाली 58 में तीन जगह और कोतवाली 49 में दो जगह वारदातों को अंजाम दिया गया है पुलिस ने संबंधित थाने से जोड़कर जानकारी करते हुए उन मामलों को भी खुलासा कर दिया है।
इस गैंग के बारे में क्या कुछ कहा एडीसीपी शक्तिमान अवस्थी ने ?
अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह पिछले काफी समय से गौतमबुद्धनगर सहित एनसीआर में सक्रिय थे और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और इनके निशाने पर वह गाड़ियां हुआ करती थी जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से दूर या फिर जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ हो करते थे। एडीसीपी ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों को एकांत जगह में ना खड़ा करें.