• September 19, 2024

97.54 प्रतिशत रहा 10वीं का रिजल्ट, 100 फीसदी अंकों के साथ फरीदकोट की गगनदीप कौर बनीं टॉपर

 97.54 प्रतिशत रहा 10वीं का रिजल्ट, 100 फीसदी अंकों के साथ फरीदकोट की गगनदीप कौर बनीं टॉपर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। फरीदकोट की गगनदीप कौर 100 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की टॉपर बन गई हैं। दूसरे स्थान पर फरीदकोट की ही नवजोत कौर रहीं उन्हें 650 मे से 648 नंबर मिले। वहीं तीसरे स्थान पर आईं मानसा की हरमनदीप कौर को 646 अंक प्राप्त हुए।

97.54 रहा परीक्षा परिणाम
10वीं का परीक्षा परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 रहा। वहीं निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 97 रहा। विद्यार्थी शनिवार सुबह आठ बजे से परीक्षा परिणाम देख पाएंगे। परीक्षा में 2 लाख 81 हजार 327 स्टूडेंट्स बैठे थे। जिनमें से 2 लाख 74 हजार 400 पास हुए। 653 स्टूडेंट फेल हुए हैं। 6171 की रि अपीयर आई।

पठानकोट का परीक्षा परिणाम रहा 99 फीसदी
पठानकोट में 99.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं के परीक्षा परिणाम में सभी जिलों में 95 प्रतिशत या उससे अधिक का पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। बरनाला ने सबसे कम 95.96 प्रतिशत स्कोर किया है।

लड़कियों ने मारी बाजी
10वीं में 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73 फीसदी लड़के पास हुए हैं। ट्रांसजेंडर का परिणाम 100 फीसदी रहा है। अर्बन क्षेत्र का परिणाम रुरल क्षेत्र से कम रहा। अर्बन एरिया का पास प्रतिशत 96.77 और रुरल एरिया का पास प्रतिशत 97.74 फीसदी रहा।

उर्दू और संगीत का रिजल्ट 100 फीसदी
संगीत गायन, वादन और उर्दू का परिणाम 100 फीसदी रहा। वहीं पंजाबी का पास प्रतिशत 99.19 फीसदी रहा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.