Chain robbed from Farrukhabad’s SDM’s wife in Ghaziabad, loot incident executed in three seconds
गाज़ियाबाद
*फर्रुखाबाद के एसडीएम की पत्नी से गाज़ियाबाद में लूटी चेन, तीन सेकेंड में दिया लूट की घटना को अंजाम*
रिपोर्ट :- कपिल कुमार
गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 9 में दिनदहाड़े फर्रुखाबाद के एसडीएम संजय सिंह की पत्नी सुनीता सिंह से दो बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन लूट के दौरान वह जमीन पर गिर गईं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया यह घटना 13 तारीख की सुबह की है जिसमें महिला से दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा चेन छीनी गई है जिसके बाद थाना इंदिरापुरम से 4 टीमों का गठन किया गया है और जल्द इस मामले में पुलिस खुलासा करेगी।
पीड़िता फर्रुखाबाद के एसडीएम संजय सिंह की पत्नी वसुंधरा सेक्टर 9 में दो बेटों के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह 11.28 बजे दूध लेने गई थीं। वह घर से 50-60 मीटर दूर दुकान से दूध लेकर लौट रही थीं उसी दौरान दो बाइक सवार उनके सामने से गुजरते हुए गले में पहने चयन को तोड़कर भाग निकले जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई घटना पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चैन छीनने की घटना रिकॉर्ड हो गई
गाजियाबाद कॉमिस्नेरेट लगने के बाद मानो बदमाश बेखौफ हो गए हैं लगातार दिनदहाड़े बदमाश चेन फोन छीनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पुलिस हांथ सिर्फ सीसीटीवी के अलावा और कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है