CMS को धमकी देने वाला मैसर्स परफैक्ट लोव्या सिक्योरिटस प्राइवेट लिमिटेड का मलिक विक्रांत दिल्ली से गिरफ्तार!
नोएडा
CMS को धमकी देने वाला मैसर्स परफैक्ट लोव्या सिक्योरिटस प्राइवेट लिमिटेड का मलिक विक्रांत दिल्ली से गिरफ्तार!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: सीएमएस को धमकी देने के मामले में नोएडा पुलिस ने ब्रहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली से विक्रान्त शर्मा को गिरफ्तार किया है।आरोप है कि विक्रान्त शर्मा ने 27 फरवरी को अस्पताल के दो कर्मीयों को योगेश कुमार और संदीप कुमार के मोबाइल पर उन्हें फोन कर धमकाया था और साथ ही साथ सीएमएस और उनके दोनों बच्चों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दी थी इसके बाद से ही नोएडा पुलिस विक्रम शर्मा की तलाश कर रही थी।
*आरोपित को दिल्ली से किया गिरफ्तार*
नोएडा पुलिस के अनुसार विक्रान्त शर्मा पुत्र श्री धर्मपाल शर्मा नि0 म0न0 81 द्वितिय फ्लोर, कपिल विहार पीतमपुरा, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आगे बताया कि कोतवाली 39 पर 28 फरवरी को मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद मामले की जांच की
सर्विलांस टीम के सहारे पता लगा कर गिरफ्तार कर लिया।