• October 14, 2024

F-11 में गड़बड़ी कर परोस रहा था शराब, पुलिस की कार्यवाही ने खोल दी रेस्टोरेंट संचालक की पोल पट्टी

 F-11 में गड़बड़ी कर परोस रहा था शराब, पुलिस की कार्यवाही ने खोल दी रेस्टोरेंट संचालक की पोल पट्टी

नोएडा

F-11 में गड़बड़ी कर परोस रहा था शराब, पुलिस की कार्यवाही ने खोल दी रेस्टोरेंट संचालक की पोल पट्टी

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत इस वक्त “बुराश रेस्टोरेन्ट” के संचालक पर एक दम सटीक बैठती नजर आ रही है। क्योंकि एक तो बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही थी ऊपर से पुराने लाइसेंस में गड़बड़ी कर सरकारी तंत्र की आंखों में धूल झोंकी जा रही थी। मगर हमारे बड़े बुजुर्गों की एक कहावत थी कि कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं फिर क्या, सरकारी तंत्र ने अपना पूरा खुफिया तंत्र लगा दिया और खुफिया तंत्र की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर नोएडा पुलिस एवं आबकारी विभाग ने नोएडा के सेक्टर 126 में स्थित एक रेस्टोरेंट में संयुक्त रूप से दाबिश देकर छापेमारी की और इस छापेमारी में “बुराश रेस्टोरेन्ट” में शराब परोसी जा रही थी और जब दबिश टीम ने रेस्टोरेंट संचालक से लाइसेंस मांगा तो रेस्टोरेंट संचालक ने बीरबल की तरह दिमाग चलाने का प्रयास किया और बाबा आदम के जमाने का लाइसेंस टीम को थमा दिया मगर रेस्टोरेंट संचालक यह भूल गए था कि यह प्रदेश की सबसे हाईटेक पुलिस के सामने कार्यस्थानी कर रहा हैं फिर क्या पुलिस ने अपना हाईटेक तंत्र लगाया और तुरंत पता कर लिया कि लाइसेंस पुराना है और लाइसेंस के साथ छेड़छाड़ करके रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही थी। इस पर अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि संयुक्त टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए मौके से ,मैनेजर-आलोक झा पुत्र अमरकान्त झा.धर्मवीर कुमार पुत्र नन्हे प्रसाद.सोनू पुत्र
बाबूलाल.थांगलेनहाऊ चोंगलोई पुत्र पासेम चोंगलोई सहित मौके से 55 शराब/बीयर की बोतलें व कूट रचित FL11 लाईसेन्स बरामद करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.