Four vicious thieves of interstate Mewati gang arrested.
नोएडा
*अन्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के चार शातिर चोर गिरफ्तार व 5 मौका पाकर फरार*
नोएडा: एनसीआर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले
अन्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के चार शातिर चोरों को थाना फेस 1 पुलिस ने किया गिरफ्तार। आप भी हो जाईए सतर्क कहीं कोई चोर आपकी गाड़ी की रेखी तो नहीं कर रहे है। क्योंकि नोएडा में एक गैंग ऐसा भी हैं जो लोगों के वाहनों की रेकी कर चोरी कर ले जाते थे वाहन। नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि हम सभी लोग गौतमबुद्धनगर के आस-पास के रहने वाले हैं और चोरी करने से पूर्व हम सभी लोग वाहन चोरी करने के पहले चुराये जाने वाले वाहनो की रेकी कर अपने अन्य साथियों को सूचना देते हैं फिर अन्य साथियों को बुलाकर एक साथ गिरोह बनाकर वाहन चोरी करते थे। और चोरों ने पुलिस को बताया कि जब हम क्षेत्र में चोरी करने आते थे तो अपने साथ बुलेरो पिकअप या टाटा 407 गाडी भी इस लिए लाते है कि यदि दो पहिया वाहन का लाक न तोड पाये तो उस वाहन को उठाकर ही बुलेरो पिक या टाटा 407 मे डालकर ले जाया करते थे। यदि चोरी करने के दौरान हमें या गिरोहों के चोरो को पुलिस या वाहन स्वामी द्वारा देख लिया जाता था तो हम लोग अस्लाह से फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकलते थे। चोरी किये वाहनो को राजस्थान एंव हरियाणा के मेवात क्षेत्र मे ले जाकर वाहनो का वास्तविक इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर को घिसकर मिटा देते है एंव उसी कम्पनी/माडल/मार्का के अन्य किसी वाहन का इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर चोरी किये वाहन पर गोद कर उसकी फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर उसको असली के रूप मे बताकर वाहन राजस्थान व हरियाणा मे बेच देते है। और इंजन नम्बर चेसिस नम्बर रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर चोरी किये गये वाहनो को गोवंश की तस्करी एंव गोमांस की ब्रिकी मे भी उपयोग मे लाते थे। और चोरी के वाहन को बेचने से प्राप्त धन को आपस मे बाटकर अपनी आजीविका चलाते है। वहीं पुलिस ने बताया कि दिनांक 07.02.2023 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा गोलचक्कर से औखला पक्षी विहार के गेट के पास से चोरी की योजना बनाते हुआ पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी की कार एवं मोटर साईकिल एवं चोरियों की घटना में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार एवं एक तमंचा व .315 बोर के 02 जिन्दा कारतूस व तीन चाकू बरामद किए गए है। वहीं इनके 5 साथी अन्धेरा का फायदा उठाते हुए पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला कर टाटा 407 एवं बुलेरो पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए । वहीं जब इस घटना की जानकारी *थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दुबे से ली तो उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों पर एनसीआर में अपराध के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है जो नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और इनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है शीघ्र वह भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे*