• September 19, 2024

Greater Noida police station Beta-2 busted Rock Star gang

 Greater Noida police station Beta-2 busted Rock Star gang

 

ग्रेटर नोएडा

*ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा -2 ने रॉक स्टार गैंग का किया पर्दाफाश*

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने रॉक स्टार वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश गैंग का मुखिया विपिन चढ़ा पुलिस के हत्थे चोरी की बाइकों का मिला जखीरा रॉकस्टार गैंग एनसीआर समेत अन्य राज्यों में बाइक चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे और

बीती रात को थाना बीटा-2 के थाना प्रभारी के नेतृत्व में सिग्मा गोल चक्कर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी वक्त पुलिस ने विपिन उर्फ रॉकस्टार गैंग के मुखिया को गिरफ्तार किया और

अभियुक्त की निशादेही पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गयी 24 मोटरसाइकिल बरामद की है। आपको बता दें कि विपीन शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय वाहन चोर है और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक सक्रिय गैंग चलाता है और इस गैंग का लीडर भी और इसका दूसरा साथी शिवम इस गैंग का सक्रिय सदस्य है। और यह दोनों खुद को वाहन चोरी करने के मामले में रॉकस्टार मानते हैं। इस लिए इन्होंने अपनी बाइक के पीछे रॉकस्टार लिखवा रखा था पुलिस की पूछताछ में चोर ने बताया कि 2 राज्यों से मोटरसाइकिल की लगभग 5 दर्जन से अधिक घटना को अंजाम दिया जाना कबूल किया है और अभियुक्तों द्वारा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूम फिरकर रेकी करके खासकर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल को टारगेट कर चोरी करते हैं एवं चोरी की गयी मोटर साइकिलों पर पुलिस को धोखा देने की नियत से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व चेसिस नम्बर घिसकर मोटर साइकिलों को गैराज में लाकर खडा करके चोरी की गयी मोटर साइकिलों के सामान को स्वयं के गैराज में मरम्मत के लिए आने वाली बाईकों में चोरी की गई बाइकों का पार्ट लगाकर मोटा मुनाफा कमाते थे वहीं पुलिस ने बताया कि इसका दूसरा साथी शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.