Noida News: घूस लेने वाली अधीक्षक व निरीक्षक के निलंबन व जांच की तैयारी
घूस लेने वाली अधीक्षक व निरीक्षक के निलंबन व जांच की तैयारी
-सीबीआई ने करीब 12 घंटे तक की थी पूछताछ, पूरे कार्यालय के बारे में जुटाई जानकारी
-सीजीएसटी कार्यालय में सुबह से ही थी गहमा-गहमी, हर तरफ इसी बात की रही चर्चा
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई अधीक्षक ममता राणा और निरीक्षक प्रशांत जैन के खिलाफ जांच की तैयारी शुरू हो गई है। अधिकारिक सूत्रों का दावा है कि 48 घंटे में दोनों को निलंबित कर दिया जाएगा। उधर, सुबह से लेकर शाम तक कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी मामले को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए।
दरअसल, नोएडा की एडवर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के (एमडी) दीपक साहू ने सीजीएसटी के अधीक्षक ममता राणा और निरीक्षक प्रशांत जैन की शिकायत सीबीआई से की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 4.90 लाख रुपये रिश्वत दे चुके हैं और 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। इस मामले में सीबीआई गाजियाबाद की टीम ने सीजीएसटी कार्यालय पहुंचकर ममता राणा को हिरासत में ले लिया। निरीक्षक प्रशांत जैन को भी हिरासत में लेकर दोपहर से रात करीब एक बजे तक पूछताछ की गई। इस दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को सीबीआई टीम ने कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया। पूछताछ के बाद सीबीआई टीम दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
फाइल बढ़ाने के एवज में मांगे थे पांच लाख रुपये
नोएडा निवासी दीपक शाहू की कंपनी की सीजीएसटी की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में दोनों अधिकारियों ने पांच लाख रुपये की घूस मांगी थी। इसमें 4.90 लाख रुपये दे दिए गए। 10 हजार रुपये बाकी रह गए। बड़ी रकम जाने के बाद भी अधीक्षक और निरीक्षक ने फाइल आगे नहीं बढ़ाई तो उन्होंने उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई करने की ठानी। इसके बाद उन्होंने सीबीआई से मामले की शिकायत की।