Police filed a case against those who assaulted the superintendent and pharmacist
ब्रेकिंग बलिया
अधीक्षक और फार्मासिस्ट के साथ मारपीट करने वालो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट :- सत्येन्द्र सिंह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के अधीक्षक बेक्टेश व फार्मासिस्ट के साथ मरीज को लेकर आए परिजनों के द्वारा किए गए मारपीट मामले में बांसडीह पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आपको बताते चलें कि 10 फरवरी की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह उपचार कराने आए मरीज के परिजनों ने अधीक्षक व फार्मासिस्ट के साथ मारपीट हुई थी जिस मारपीट में फार्मासिस्ट घायल हो गया घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों के द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था प्राप्त तहरीर पर इस मामले पुलिस ने दो नामजद लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है चिकित्सक के मुताबिक 10 फरवरी को कुछ लोग एक मरीज का उपचार कराने के लिए लाए थे उपचार के दौरान कुछ लोगों द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी गई और फार्मासिस्ट को जमकर मारा पीटा गया वही अस्पताल के चिकित्सक के ऊपर भी हमला करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी गई थी जिसके बाद चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त था।
बेक्टेश मौआर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक