• September 12, 2024

The only MLA from BSP, Umashankar Singh gave financial help of two lakhs to the family of gun house live suicide businessman

 The only MLA from BSP, Umashankar Singh gave financial help of two lakhs to the family of gun house live suicide businessman

ब्रेकिंग बलिया

BSP से इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने गन हाउस लाइव सुसाइड व्यापारी के परिवार वालों को दो लाख का दिया आर्थिक मदद

रिपोर्ट_ सत्येन्द्र सिंह

उत्तर प्रदेश के बलिया में सुधखोरो के आतंक से गन हाउस लाइव आत्महत्या करने वाले गन हाउस व्यापारी नंदलाल गुप्ता के परिजनों से BSP से एकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने की मुलाकात दो लाख का दिया आर्थिक मदद। परिजनों से कहा मैं यहा का विधायक नही मेरी कोनसीचुएंसी रसड़ा है मगर पूरे पूर्वांचल में करता हु हर संभव मदद। विधानसभा के सत्र में उठाएंगे नंदलाल गुप्ता का मुद्दा।

नंदलाल गुप्ता के परिजनों को दो लाख का चेक देते यह BSP के इकलौते रसड़ा विधानसभा से विधायक उमाशंकर सिंह है । विधायक ने कहा “मैं यह का विधायक नही यह सदर विधानाभ है और मेरी विधानसभा रसड़ा है”फिर भी मैं दो लाख का आर्थिक मदद दे रहा हु ।सिर्फ बलिया ही नही पूरे पूर्वांचल में जाकर लोगो की हर संभव करता हु मदद। कहा विधानाभ में वैपारि नंदलाल गुप्ता का उठाएंगे मुद्दा।

उमाशंकर सिंह (बसपा विधायक)

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.