The working committee meeting of BJP Indirapuram Mandal was organized at Kailash Mansarovar Bhawan.
गाजियाबाद
कैलाश मानसरोवर भवन में भाजपा इंदिरापुरम मण्डल की कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
भाजपा इंदिरापुरम मण्डल की कार्य समिति की बैठक का आयोजन कैलाश मानसरोवर भवन में किया गया । जिसमे मालार्पण के बाद वंदेमातरम गीत के साथ सत्र की शुरुआत हुई । इंदिरापुरम मण्डल अध्यक्ष अजय शुक्ला जी ने अतिथियों का स्वागत किया । मण्डल प्रभारी विजय मोहन जी ने प्रथम सत्र में बजट के विषय ओर अपना उदबोधन दिया । दूसरे सत्र में डाटा प्रबंधन महानगर संयोजक राहुल गोयल जी ने डाटा प्रबंधन की महत्ता ओर सरल एप्प के विषय मे जानकारी दी ।
मनोज डागा जी ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया । अनुमोदन महामंत्री उमा शंकर तोमर जी ने किया । तीसरे सत्र में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा जी राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के विषय मे जानकारी दी । ततपश्चात जलपान के उपरांत महामंत्री उमाशंकर तोमर जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्य समिति की बैठक का समापन हुआ । जिसमें शांत प्रकाश जाटव ,दिनेश सिंह , संजीव शर्मा, सुषमा गंगवार , अनिल मेहंदीरत्ता, प्रशांत राघव, अभिनव जैन, स्वाति चौरसिया, आकाश वर्मा,इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे ।