• November 8, 2024

Two drug stores running without license were closed, samples of 12 medicines were taken

 Two drug stores running without license were closed, samples of 12 medicines were taken

बलिया

बगैर लाइसेंस धारक के चल रही दो दवा की दुकानों को कराया बन्द, 12 दवाओं के नमूने लिये

रिपोर्ट :- सत्येंद्र सिंह

बलिया: डीएनटी कटरा विशुनीपुर में संचालित दवा की दुकानों का मंगलवार को औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने कागजातों, दवाओं की खरीद बिक्री की रसीद, दुकानों पर लाइसेंस के प्रदर्शन आदि की जांच व निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर लाइसेंस धारक के चल रही दो दुकानों को तत्काल बन्द करवा दिया गया।
औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल डीएनटी कटरा विशुनीपुर में दवा के दुकानों के निरीक्षण में दो थोक दवा की दुकानें ऐसी मिली जिसके दुकान का लाइसेंस किसी और के नाम पर है और संचालित कोई और कर रहा था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों दुकानों को तत्काल बन्द करा दिया। इसके बाद राहुल फार्म, सोनू मेडिकल एजेंसी, जीवा फार्म एवं मुस्कान मेडिकल एजेन्सी से विभिन्न दवाओं के 12 नमूनें लिये गये। निरीक्षण और कार्यवाही की जानकारी होते ही अन्य दवा की दुकानें बन्द हो गयी। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय एवं खाद्य सहायक दयाशंकर थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.