• October 14, 2024

WTC में हार के बाद टीम इंडिया को लगा डबल झटका, ICC ने सभी खिलाड़ियों को सुनाई कड़ी सजा

 WTC में हार के बाद टीम इंडिया को लगा डबल झटका, ICC ने सभी खिलाड़ियों को सुनाई कड़ी सजा

भारतीय टीम को जहां ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं उस हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी 100 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई है। इसके अलावा शुभमन गिल को अंपायर के फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध करना भारी पड़ा है। उनको इस कारण एक और नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय टीम के अलावा कंगारुओं पर भी आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। टीम इंडिया को जहां डबल नुकसान हुआ तो शुभमन गिल को मैच फीस के अलावा अपनी जेब से भी फाइन भरना पड़ेगा।

दरअसल आईसीसी द्वारा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को स्लो ओवररेट का दोषी पाया गया है। भारतीय टीम मैच के अंत में पांच ओवर पीछे रही तो कंगारू टीम ने 4 ओवर पीछे रहते हुए गेंदबाजी की। इसके लिए आईसीसी संविधान के अनुच्छेद 2.2 के तहत दोनों टीमों को दोषी पाया गया। इस हिसाब से सभी खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा। यानी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की 100 प्रतिशत मैच फीस कट गई। तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा।

 

 

शुभमन गिल को जेब से भरने होंगे पैसे

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी मैच फीस कट गई। वहीं शुभमन गिल पर इसके अलावा भी आईसीसी की तरफ से एक और जुर्माना लगा है। दरअसल गिल ने कैमरन ग्रीन द्वारा किए गए कैच और थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए विवादित आउट पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उनको इसके लिए आईसीसी ने अपने संविधान के अनुच्छेद 2.7 का दोषी पाया है। इसके तहत उनके ऊपर 15 प्रतिशत मैच फीस का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है। यानी उनकी मैच फीस तो स्लो ओवर रेट में कट गई। बाकी यह 15 पर्सेंट उन्हें अपनी जेब से भरने पड़ेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.