अभेद्य किले में तब्दील हुई अयोध्या, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार सकता पर, SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान।
अयोध्या / नोएडा
अभेद्य किले में तब्दील हुई अयोध्या, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार सकता पर, SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
अयोध्या / नोएडा: भारी सुरक्षा के बीच देर रात रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच चुकी है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी तेज हो गई है मगर उस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है चप्पे-चप्पे को सुरक्षा के घेरे में ले लिया है। इस के लिए केंद्र सुरक्षा बल 11 हजार और उत्तर प्रदेश पुलिस 13 हजार जवान सहित कुल 24 हजार सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है और सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस के जवान हर जगह मौजूद रहेंगे तथा इसके साथ ही नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और बिना अनुमति के किसी को भी अयोध्या में ड्रोन उड़ानें की अनुमति प्रदान नहीं की जाएंगी और राम मंदिर के
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय एवं राज्य सरकार का खुफिया विभाग चारों ओर सक्रिय रहेगा और खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी और अराजकतत्त्वों की जानकारी के साथ ही उन पर पैनी नजर रहेगी और इस के लिए अयोध्या में 2500 एआई बेस्ड सीसीटीवी लगाए गए हैं। एयर टैक्टिकल एयरोस्टेट सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से चलने वाले चेहरे की पहचान करने वाले कैमरे, लंबी दूरी के एयरोस्टेट कैमरे, उन्नत नदी सुरक्षा और किसी भी संदिग्ध नाव की घुसपैठ पर अलर्ट करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। विशेष एआई पावर्ड अलार्म सिस्टम को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन करने वाले भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवा, पानी और जमीन पर तैनात किया गया है।