• January 21, 2025

किसान एकता संघ के एनसीआर अध्यक्ष बने -अमित अवाना*

 किसान एकता संघ के एनसीआर अध्यक्ष बने -अमित अवाना*

नोएडा

*किसान एकता संघ के एनसीआर अध्यक्ष बने -अमित अवाना*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान ने किसान नेता अमित अवाना को संगठन की सदस्यता दिलवाई और उन्हें एनसीआर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। इस मौके पर सैकड़ो किसान नेताओं और अन्य किसान संगठनों के सदस्यों ने किसान एकता संघ की सदस्य ली।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया की अमित अवाना के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। नोएडा के अधिकारियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए संगठन जल्द सख्त कदम उठाएगा। इस अवसर पर अमित अवाना ने कहा की नोएडा आज कई तरह की बड़ी सस्याओं से जूझ रहा है। नोएडा के सांसद और विधायक ने नोएडा को ग्रामीण और शहर दो हिस्सो मे बांट दिया है। एक तरफ शहर में विकास कार्य किए जाते हैं और ग्रामीण छेत्र आज भी विकास से अछूत है। नोएडा के ग्रामीण सिर्फ धक्के खा रहे हैं। इन सबकी आवाज को बुलंद करने का कार्य हमारा संगठन करेगा और जल्द ही सभी समस्याओं को लेकर अधिकारियों, स्थानीय सांसद और विधायक का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर अजय चौधरी, विनोद चौधरी, प्रमोद यादव, पप्पू प्रधान, वनीश प्रधान, गीता भाटी, रमेश कसाना, प्रमोद शर्मा, सतीश कनारसी, कमल यादव, अर्जुन प्रजापति, आदि मौजूद थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.