• January 21, 2025

*खोया पाया अभियान में नोएडा पुलिस ने रिकवर किए 50 लाख रुपए किमत के मोबाइल फोन‌,अपने मोबाइल फोन देख लोगों को खिले चेहरे।*

 *खोया पाया अभियान में नोएडा पुलिस ने रिकवर किए 50 लाख रुपए किमत के मोबाइल फोन‌,अपने मोबाइल फोन देख लोगों को खिले चेहरे।*

नोएडा

*खोया पाया अभियान में नोएडा पुलिस ने रिकवर किए 50 लाख रुपए किमत के मोबाइल फोन‌,अपने मोबाइल फोन देख लोगों को खिले चेहरे।*

 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: पिछले तीन महीने से चल रहें नोएडा पुलिस के खोया-पाया अभियान को मिली बड़ी सफलता, नोएडा ज़ोन की टीम ने 50 लाख 91 हजार रुपए किमत के 191 मोबाइल फोन किए रिकवर। नोएडा के डीसीपी हरीश चन्दर ने सिलसिले बार तरीके से बताया कि कैसे एक विशेष टीम बनाई और कैसे फोनों को रिकवर किया गए।इस कार्य के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी‌ और यह टास्क दिया गया था कि नोएडा के सभी थानों में दर्ज हुई मोबाइल गुमशुदगी की सभी शिकायतों का विश्लेषक करें और यह सुनिश्चित करें की कितने फोन चल रहे हैं और उन मोबाइल फोन को कैसे रिकवर किया जाए इस के लिए थाना फेस 1 कोतवाली एवं नोएडा ज़ोन विभिन्न थानों की टीम एवं सर्विलांस टीम लगाईं गई थी और पिछले एक वर्ष का डाटा का विश्लेषण किया गया और सभी मोबाइल फोन का सर्विलांस के सहयोग से आईएमईआई की जानकारी हासिल की गई। और देखा गया की कौन कौन से मोबाइल कहां और किस क्षेत्र में प्रचलन में है और जो मोबाइल फोन प्रचलन में चलते मिलें उस फोन की सभी जानकारी प्राप्त कर थाना फेस 1 कोतवाली की प्रीति नामक एक महिला पुलिसकर्मी को यह जिम्मेदारी दी गई थी की उन सभी लोगों को समझाय कि वह जिस फोन का उपयोग आप कर रहे है उसके असली मालिक आप नहीं है क्योंकि इस फोन का असली मालिक कोई और है। जिन्होंने इस फोन की गुमशुदगी की रिपोर्ट नोएडा में की‌ हुईं हैं। इस लिए आप इस फोन को नोएडा पुलिस को सुपुर्द कर दे और एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभाय और लोगों ने अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य भी बखूबी निभाया स्वयं फ़ोनों को कोरियर व अन्य माध्यमो से पुलिस को उपलब्ध कराएं।

 

 

 

*अपने गुमशुदा मोबाइल को लेने पहुंचे लोगों ने खोली पुलिस की पोल पट्टी!*

 

अपने गुमशुदा फोन को लेने पहुंचे अनेकों लोगों ने बताया कि हमारा फोन मोबाइल स्नेचर ले उड़े थे और किसी ने बताया कि टप्पेबाजों बाजों ने किया था फोन पर हाथ सफाया मगर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखर कननी कांट ली थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.