• January 21, 2025

ग्रह कलेश के चलते 30 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई गंगा नदी में छलाँग

 ग्रह कलेश के चलते 30 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई गंगा नदी में छलाँग

हरिद्वार

ग्रह कलेश के चलते 30 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई गंगा नदी में छलाँग


खबर हरिद्वार से है जहा 30 वर्षीय हिमांशु कौशिक उर्फ जीतू से उनकी पत्नी प्रयांशी कौशिक से आएदिन झगड़ा होता था, वह पत्नी के मानसिक शोषण से बेहद परेशान थे, 15 जुलाई 2024 को भी पत्नी से झगड़ा हुआ, पत्नी ने बच्चे सहित गंगा में डूबने के धमकी दी और निज निवास विष्णु धर्मशाला से बच्चे को लेकर बिरला घाट की तरफ दौड़ने लगी उसे बचाने के लिए धर्मशाला के चौकीदार उसकी पत्नी बेटी और बेटा दौड़े और वापस ले आए किंतु हिमांशू कौशिक उर्फ जीतू पंजाब सिंध बैंक वाली गली होकर गुस्से में निकल गए जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है । अपनी पत्नी के साथ झगड़कर नाराजगी में 15 जुलाई 2024 को रात 10 बजे घर से निकल गया है, जिन्होंने डार्क ब्लू जींस और ग्रीन एंड ब्लैक हाफ टी शर्ट पहना है घर पर हिमांशू के पिता योगेंद्र शर्मा जोकि मधुमेह व बीपी के मरीज है बेहद परेशान है उनके साथ साथ परिवार के मां बहन भाई सब लोग बहुत परेशान और भावुक हैं। किसी भी सज्जन व्यक्ति को अगर कोई सूचना इनके बारे में मिले या इनका पता लगे। तो कृपया इन नंबरों पर कॉल कर बताने की कृपा करें, जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम भी दिया जाएगा। 9568409828, 7217516645, 8979265008, 8433428738,

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.