घायल महिला पुलिसकर्मी के लिए पुलिस महकमा बना भगवान

नोएडा
*घायल महिला पुलिसकर्मी के लिए पुलिस महकमा बना भगवान*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा : फेस वन कोतवाली में तैनात 29 साल की महिला पुलिसकर्मी श्वेता सिंह 11 मार्च को रात 11 बजे घर जाते वक्त सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के एनसीपीएल कंपनी के सामने यूटर्न के पास स्कूटी अनियंत्रित होने से गिरकर घायल हो गईं थीं और सेक्टर -27 स्थित एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है और महिला के पेट में एक नन्हीं जान पल रही है और जब इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल इस घटना का संज्ञान लिया और विभाग को आदेश दिया कि इलाज में पैसा बाधा न बने इसलिए पुलिस कमिश्नर ने व्यक्तिगत रूप से व कमिश्नरेट परिवार की ओर 2.40 लाख की आर्थिक मदद दी है और शुक्रवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने सेक्टर-20 कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में घायल पुलिसकर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह लगातार श्वेता के स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रही है। और आपको बता दें कि श्वेता के पति रायबरेली के अविनाश सिंह भी पुलिस विभाग में हैं व वर्तमान में अग्निशमन विभाग में कार्यरत हैं। दोनों की दो साल की एक बेटी भी है।वहीं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की कार्यप्रणाली की चर्चा संपूर्ण उत्तर प्रदेश एवं पुलिस महकमे में हो रही है क्योंकि हाल के दिनों में ही कई ऐसी घटना सामने आई है जिसमें जनता एवं पुलिस महकमे ने एक सख्त महिला अधिकारी को ममतामई रूप में देखा है और यही कारण है कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में उनकी कार्यप्रणाली की चर्चा हो रही है।