• April 20, 2025

नोएडा की कमिश्नर के आदेश पर अग्निशमन विभाग ने मालिन बस्ती में चलाया जागरूकता अभियान

 नोएडा की कमिश्नर के आदेश पर अग्निशमन विभाग ने मालिन बस्ती में चलाया जागरूकता अभियान

नोएडा

*नोएडा की कमिश्नर के आदेश पर अग्निशमन विभाग ने मालिन बस्ती में चलाया जागरूकता अभियान*

नोएडा :-  नोएडा के सेक्टर 8 में स्थित झुग्गी में बीते शनिवार को देर रात सिलेंडर फटने से एक परिवार झुलस गया था जिसमें मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई जबकि इस घटना में 12 दिन की बच्ची एवं 12 वर्ष के बालक की मौके पर ही आग में झुलस कर दुखद मृत्यु हो गई थी और जबकि परिवार के अन्य चार लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था मगर उनकी स्थिति को देखते हुए उन चारों को दिल्ली रेफर कर दिया गया था। अब इस मामले को गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए हैं इस पर संज्ञान लिया है और मुख्य अग्निशमन अधिकारी नोएडा को विशेष योजना बनाने के लिए आदेशित किया गया था। अब इस पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर के अग्निशमन विभाग द्वारा गौतमबुद्धनगर के विभिन्न मलिन बस्तियों में जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें गौतमबुद्धनगर विभिन्न स्थान समिल है।जैसे गांव नवादा सेक्टर 62 ,सेक्टर 126,सेक्टर 128,सेक्टर 134,ग्राम बहलोलपुर,मनीराम कॉलोनी गांव घड़ी जारचा, ग्रेटर नोएडा,सरस्वती स्कूल के पास जारचा रोड दादरी ग्रेटर नोएडा,झुग्गी झोपड़ी बिसाडा रोड दादरी ग्रेटर नोएडा के आदि क्षेत्रों में लगभग 500 लोगो से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा के उपाय एवम् आग लगने की स्थिति से निपटने के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया गया है साथ ही फायर कर्मियों द्वारा उपस्थित झुग्गी झोपडी के लोगो आपात स्थिति में तत्काल डायल 112 पर संपर्क करने हेतु अवगत कराया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.