• April 20, 2025

पाकिस्तान ने दी एशिया कप से हटने की धमकी

 पाकिस्तान ने दी एशिया कप से हटने की धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में करवाने का विरोध किया है और अगर एशियाई क्रिकेट परिषद उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से हटने पर गंभीरता से विचार कर सकता है।

उन्होंने कहा, ” सेठी में बीसीसीआई की एसीसी के सामने रखी गई इन चिंताओं को खारिज कर दिया कि सितंबर में यूएई में काफी गर्मी होती है क्योंकि बीसीसीआई ने 2020 में सितंबर से लेकर नवंबर तक आईपीएल का आयोजन यूएई में ही किया था.”

उधर, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने तय कर लिया है कि एशिया कप 2023 का आयोजन अब पाकिस्तान से बाहर किया जाएगा। एशिया कप को असली मेजबान देश को आयोजन की जिम्मेदारी देना उसी समय से तय माना जा रहा था जब जय शाह ने पिछले साल यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि भारतीय टीम इस टूर्नमेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.