• January 19, 2025

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया इंटीग्रेटेड मीडिया सेल का उदघाटन, अब सोशल मीडिया की हर घटना पर रहेगी नजर।‌

 पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया इंटीग्रेटेड मीडिया सेल का उदघाटन, अब सोशल मीडिया की हर घटना पर रहेगी नजर।‌

नोएडा

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया इंटीग्रेटेड मीडिया सेल का उदघाटन, अब सोशल मीडिया की हर घटना पर रहेगी नजर।‌


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा:पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज सूरजपुर कमिश्नरेट मुख्यालय पर नवनिर्मित मीडिया सेल के दफ्तर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सेल को बनाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस को तकनीकी रूप से मजबूत करना है। पुलिस एवं पत्रकारों के बीच बेहतर तालमेल के साथ पार्दर्शिता के साथ सूचना आदान प्रदान करना होगा ताकि जिले के सभी पत्रकारों को सही समय पर सटीक व सही जानकारी मिलती रहें. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि मीडिया की तरफ से मांगे जाने वाली जानकारी सही समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है और इस वजह से कम्युनिकेशन गैप हो जाता है इसी वजह से कुछ भ्रमक तथ्य प्रसारित होने लगते हैं।

 

 

*सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर*

 

 

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platforms) की शुरुआत लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने के इरादे से जोड़ा गया था. लेकिन मौजूदा समय में अफवाहों का बड़ा बाजार सोशल मीडिया पर ही है. ऑनलाइन फेक न्यूज की तादाद बढ़ने से लोगों का में अफवाहों का बाजार भी गर्म रहता है। इसको रोकने के लिए मीडिया सेल की एक टीम 24×7 कार्य करेगी सामाजिक तत्व पर नजर रखेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.