पेट्रोल पंप से सटी दुकानों में लगी भयानक आग, धमाके सुन पब्लिक में मची अफरा-तफरी
नोएडा
पेट्रोल पंप से सटी दुकानों में लगी भयानक आग, धमाके सुन पब्लिक में मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट :- योगेश राणा
न्यूज़ नेस्ट/नोएडा: नोएडा में देर रात करीबन 10:45 मिनट पर सेक्टर 37 स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक बनी दूकानों में भयानक आग लग गई थी और लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया, गनीमत तो इस बात की रही कि आग ने अपनी चपेट में पेट्रोल पंप को नहीं लिया अन्यथा आग का इतना भीषण मंजर देखने को मिलता जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वहीं आग का विकराल रूप देख लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया था लोग बाग इधर-उधर भाग रहे थे, आप इस स्थिति का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि इस के बिल्कुल बगल में बनी पुलिस की चौकी भी बनी हुई और जिस वक्त यह घटना घटित हुई पूरी पुलिस चौकी में भगदड़ मच गई थी यह तो गनिमत रही की पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे साथ ही साथ अग्निशमन विभाग के अफसर प्रदीप कुमार दुबे एवं उनकी टीम ने एक दर्जन से अधिक फायर की गाड़ियों की सहायता से मोर्चा संभाल लिया था इस लिए यह आग विकराल रूप नहीं ले सकी कोई जनहानि नहीं हुई।
कुछ समय पहले भी देखने को मिला था आग का तांडव
बता दें कि इसके पहले वर्ष 2021 में भी सेक्टर 37 की पुलिस चौकी में आग लग गई थी लेकिन उस वक्त आग लगने का कारण तब शॉर्ट सर्किट था लेकिन उस वक्त देश में कोविद-19 की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था इस लिए समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।