• January 15, 2025

प्रेरणा: वृद्धाश्रम पहुंच बुजुर्गों को बांटे कंबल

 प्रेरणा: वृद्धाश्रम पहुंच बुजुर्गों को बांटे कंबल

नोएडा

प्रेरणा: वृद्धाश्रम पहुंच बुजुर्गों को बांटे कंबल

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: युगधारा फाउंडेशन ने ठिठुरती सर्दी में आज नोएडा स्थित वृद्धाश्रम में कंबल वितरण किए। फाउंडेशन‌ की अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता त्यागी ने कहा कि सबको बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और आने वाली नई पीढ़ी को भी ऐसे संस्कार देने जरूरी है। “उन्होंने”आगे कहा कि समाज में ज्यादा वृद्धाश्रम होना चिता की बात है। बुजुर्गों का स्थान वृद्धाश्रमों में नहीं, उनके अपने घर पर होना चाहिए। हमें नई पीढ़ी को इस तरह के संस्कार देने होंगे कि वह अपने बुजुर्गों का सम्मान करें। परिवार में एक बुजुर्ग ही अपने जीवन के अनुभवों से बच्चे को समाज में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार करता है और युगधारा फाउंडेशन लगातर जन कल्याण के कार्यों कर रही है,इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी शैलेन्द्र शर्मा ने फाउंडेशन कार्य की सराहना की है और फाउंडेशन के महासचिव कपिल त्यागी ने भविष्य में और अधिक मदद का आश्वासन दिया तथा इस अवसर पर संस्था की तरफ़ से विष्णु गुप्ता, शानू मौजूद आदि लोग मौजूद रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.