• January 15, 2025

बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती,जिम कर लौट रहे जिम ट्रेनर को बदमाशों ने मारी गली

 बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती,जिम कर लौट रहे जिम ट्रेनर को बदमाशों ने मारी गली

नोएडा

बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती,जिम कर लौट रहे जिम ट्रेनर को बदमाशों ने मारी गली

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती।हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक की रेकी कर पांच गोली मारकर हत्या कर दी और युवक ने तड़प तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ा।वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग में अफरा तफरी मच गई और इस घटना की सूचना कोतवाली 39 पुलिस को मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक की पहचान एनीटाइम फिटनेस के कोच सूरजभान (उम्र-31)के रूप में हुई है। पता चला है कि सूरजभान सेक्टर 104 में एनीटाइम फिटनेस जिम से जिम कर के बाहर निकल रहा था इस वक्त पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने सूरजभान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी।

वही प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि दो बाईकों पर सवार होकर पांच लोग आए थे और इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं नोएडा के डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शीघ्र इस घटना के अनावरण के लिए एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.