• January 21, 2025

बुजुर्ग को उड़ानें वाली ऑडी कार सहित अभियुक्त को किया गिरफतार, पूरी घटना का किया खुलासा!

 बुजुर्ग को उड़ानें वाली ऑडी कार सहित अभियुक्त को किया गिरफतार, पूरी घटना का किया खुलासा!

नोएडा

बुजुर्ग को उड़ानें वाली ऑडी कार सहित अभियुक्त को किया गिरफतार, पूरी घटना का किया खुलासा!


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: बुजुर्ग को जिस ऑडी कार ने उड़ाया उस ऑडी कार को 150 से अधिक कैमरों की ख़ाक छानने के बाद नोएडा पुलिस ने दिल्ली की एक पार्किंग से उस ऑडी कार को बरामद कर लिया है साथ ही साथ देर रात मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा भी कर दिया है।‌ बता दें कि यह घटना कोतवाली-24 के सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा मार्केट के पास की है जब एक बुजुर्ग रविवार को सुबह तड़के साढ़े पांच बजे के करीब घर से दूध लेने के लिए निकले थे ठीक कंचनजंगा मार्केट के नजदीक एक बेकाबू ऑडी कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी और टक्कर इतनी भयानक थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए करीब दस मीटर दूर जाकर गिरे जिस कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो इस वक्त शोसल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।

 

 

*डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने किया दावा, शीघ्र आरोपी होगा पुलिस कि गिरफ्त में।*

 

 

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने सिलसिले बार जानकारी देते हुए बताया कि ऑडी कर को बरामद करने के लिए नोएडा पुलिस की सात टीमों को लगाया गया था ,इस ऑडी कार को बरामद करने के लिए नोएडा पुलिस ने नोएडा सहित दिल्ली के सभी जगहों के लगभग 150 से अधिक कैमरों की खाक छानने के बाद मंगलवार को कड़ी मशक्कत के बाद नोएडा पुलिस ने इस गाड़ी को कार पार्किंग के स्थल से बरामद किया है।

 

 

*आखिर क्यों कैमरों में कैद नहीं हुआ गाड़ी का नम्बर-?*

 

 

नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि उस वक्त ऑडी कार 100 से भी अधिक की रफ्तार में थी इस लिए कैमरों में ऑडी कार का नम्बर नहीं आया लेकिन सीसीटीवी को माध्यम बनाते हुए पुलिस इस गाड़ी तक‌ पहूच गई, पुलिस ने बताया कि इस गाड़ी का नम्बर एचआर- 26- डीके 5097 है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.