बेखौफ बदमाशों की पुलिस के इकबाल को चुनौती!
ग्रेटर नोएडा
बेखौफ बदमाशों की पुलिस के इकबाल को चुनौती!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
ग्रेटर नोएडा: एक तरफ गौतम बुध नगर पुलिस लगातार अपराध एवं अपराधियों के साम्राज्य को खत्म करने के लिए लगातार एक्शन में है मगर फिर भी अपराधी अपनी कारतूस से बाज नहीं आ रहे हैं। घटना ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव की है जहां एक बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई है वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना दादरी पुलिस द्वारा मौके पर पहॅुच कर युवक को नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया ,जहां डॉक्टर द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया है। पंचायतनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहॅुच कर मौका मुआयना कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। सभी बिन्दुओं पर गहनता से जॉच करते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ठीम गठित की जा रही है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान सुखपाल पुत्र हरपाल सिंह निवासी कासना गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि सुखपाल मोटर साइकिल नं0 यूपी 16 सीबी 1355 से अपने किसी परिचित के यहां जा रहें थे उसी वक्त घात लगाए अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गई है।