• June 25, 2025

मणिपुर में फंसे 62 छात्र लौटे यूपी, अब तक 136 ने कराया वापसी के लिए पंजीकरण

 मणिपुर में फंसे 62 छात्र लौटे यूपी, अब तक 136 ने कराया वापसी के लिए पंजीकरण

मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के छात्रों के प्रदेश लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इम्फाल से मंगलवार शाम 62 छात्रों को लेकर फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची।   दिल्ली से बच्चों को बसों के जरिये उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की सरकार ने व्यवस्था की है।

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि प्रदेश के छात्र आईआईएमटी मणिपुर, एनआईटी इम्फाल, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, केंद्रीय कृषि विवि और मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 136 छात्रों ने यूपी वापस लौटने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें लखनऊ के 17, प्रयागराज के 13, कानपुर नगर के 10, गाजीपुर के 8, वाराणसी के 6, गाजियाबाद के 8, नोएडा के 4 और अंबेडकर नगर के 4 छात्र शामिल हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.