• January 21, 2025

मुस्लिम लीग सेक्युलर है : राहुल गांधी

 मुस्लिम लीग सेक्युलर है : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान वह जगह-जगह जाकर वक्तव्य दे रहे हैं और मीडिया के प्रश्नों के जवाब भी दे रहे हैं। वह अमेरिका में घूम-घूमकर भारत के हालात और सरकार की पॉलिसी पर प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं। इस बीच वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने मुस्लिम लीग को पूरी तरह से सेक्युलर बताया।

राहुल गांधी ने कहा, ‘मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है, उनमें नॉन-सेक्युलर जैसा कुछ नहीं है.’ बता दें कि केरल में कांग्रेस पार्टी का इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ गठबंधन है।

राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी हमेशा से केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी की पॉलिसियों का पूरजोर विरोध करती है और आरोप लगाती है कि वह मुस्लिमों के खिलाफ काम करती है,जबकि हिंदुओं को समर्थन देती है। लेकिन राहुल गांधी मुस्लिम लीग को पूरी तरह से सेक्युलर बताते हैं।

राहुल गांधी ने कहा, मैं भी रूस के साथ वैसे ही संबंध रखता, जैसा भाजपा सरकार ने रखे हैं। दोनों देशों के युद्ध को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी भी उसी तरह का रुख रखती, जैसा मौजूदा केंद्र सरकार ने रखा है। क्योंकि भारत के रूस के साथ जिस तरह के संबंध हैं, उनसे इनकार नहीं किया जा सकता।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.