• January 21, 2025

युगधारा फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयं द्वारा निर्मित गमलों को लोगों को किए वितरित

 युगधारा फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयं द्वारा निर्मित गमलों को लोगों को किए वितरित

नोएडा

*युगधारा फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयं द्वारा निर्मित गमलों को लोगों को किए वितरित*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: प्राकृतिक प्रकृति को संरक्षण सुरक्षित बनाने के लिए युगधारा फाउंडेशन द्वारा बनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस। आज 5 जून को नोएडा के सेक्टर 71 में युगधारा फाउंडेशन की टीम ने पहले तो खुद उन पौधों को चुना जो पौधे स्वयं कार्बन डाइऑक्साइड को सर्वाधिक ग्रहण करते हैं। और प्राकृतिक में ऑक्सीजन उत्सर्जन ज्यादा करते हैं इन पौधों के गमलों को तैयार करके टीम ने लोगों को निशुल्क बांटा और पौधे बांटने के साथ ही साथ लोगों को पौधों की महत्वता एवं आवश्यकताओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि हम पेड़ पौधों की कटाई पर रोक लगाकर उन्हें संरक्षित करना चाहिए। इस कार्य की पहल की युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार ने बताया कि स्वतः इनडोर व आउटडोर पौधों को तैयार किया गया. जो कम पानी में जीवित रहते है..इससे जल बचाव भी होता है। इनमें ऑक्सीजन प्लांट बौगैनविलिया आदि।अध्यक्ष श्वेता त्यागी ने कहा कि यें पौधे पेट्रोल पम्प, सरकारी अस्पताल व सोसाइटी में उन लोगो को निशुल्क दिये गये जो पौधों की अच्छी से देखभाल कर सके… महासचिव कपिल त्यागी ने समस्त सदस्यों को शपथ दिलाई कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधरोपण करे व उन्हें सरंक्षित करे…इस अवसर पर अशोक शर्मा, विमला कुमारी, सुषमा अवाना, सतबीर त्यागी, अशोक पांडे, राहुल अवाना, विनोद सिंह, रिषभ आदि उपस्थित रहे…

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.