• January 21, 2025

लाल सागर में हुती आतंकवादी से निर्यातक परेशान,भारत के व्यापार पर भी बढ़ा ख़तरा। 

 लाल सागर में हुती आतंकवादी से निर्यातक परेशान,भारत के व्यापार पर भी बढ़ा ख़तरा। 

नोएडा

लाल सागर में हुती आतंकवादी से निर्यातक परेशान,भारत के व्यापार पर भी बढ़ा ख़तरा। 

नोएडा: हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेल्फेय

रिपोर्ट :- योगेश राणा

एसोसिएशन ने एक जानकारी सार्वजनिक कर अपना दुख प्रकट किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भारत के सभी निर्यातकों एवं आयातकों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसका असर आने वाले समय में भारत के बाजारों पर भी पड़ेगा और भारत की जीडीपी पर भी साफ पड़ता दिखाई देगा इसका मुख्य कारण इजरायल और हमास के आतंकवादी के बीच चल रहा युद्ध क्योंकि इस समय पूरा विश्व दो धड़े में बंट चुका है

अमेरिका सहित यूरोपियन कंट्री इस समय इजराइल का साथ दे रही है तो मुस्लिम कंट्री फिलिस्तीन का साथ दे रही है और फिलिस्तीन का साथ हमास के आतंकवादी दे रहे हैं ऐसे में भारत सहित कई छोटे देश से व्यापार करने के लिए जल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं जो लाल सागर होते हुए स्वेज नहर के माध्यम से सीधे यूरोपियन व अमेरिका देश को जोड़ता है और ज़्यादातर व्यापार के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है मगर इस समय हुती आतंकियों ने यूरोपियन सहित अमेरिका देश को जाने वाली सप्लाई को बंद करने के लिए मालवाहक जहाजों निशाना बनाना शुरू कर दिया है ऐसा इस लिए किया जा रहा है ताकि इजरायल को समर्थन करने वाले परेशान हो जाएं इस लिए मालवाहक जहाजों को अफ्रीका देश का जल मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है जिस वजह से हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इसीलिए संगठन के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री एवं विदेश मंत्री से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.