• January 21, 2025

विदेशी नागरिकों खिलाफ चला वीजा सत्यापन का अभियान , 16 नागरिक बिना वीजा के पकड़े गए, अभी सूचना विभाग लगातार हो रहा है विफल!

 विदेशी नागरिकों खिलाफ चला वीजा सत्यापन का अभियान , 16 नागरिक बिना वीजा के पकड़े गए, अभी सूचना विभाग लगातार हो रहा है विफल!

ग्रेटर नोएडा

*न्यूज़ नेस्ट की खबर का बड़ा असर, विदेशी नागरिकों खिलाफ चला वीजा सत्यापन का अभियान , 16 नागरिक बिना वीजा के पकड़े गए, अभी सूचना विभाग लगातार हो रहा है विफल!*

 रिपोर्ट :- योगेश राणा

ग्रेटर नोएडा: न्यूज़ नेस्ट समाचार एजेंसी कि खबरों का हुआ बड़ा असर। विदेशी नागरिकों के खिलाफ‌ ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चलाया विशेष वीजा सत्यापन अभियान। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विदेशी नागरिकों से जुड़े हुए मामले मे लगातार एक विषय सामने आ रहा था कि विदेशी नागरिक वीजा समाप्त हो जाने के बावजूद

गौतमबुधनगर में रह रहे थे और बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और पिछले माह में जितनी भी बड़ी कार्यवाही हुई है चाहे फिर वह थाना सेक्टर 20 रहा हो या बीटा-2 या सूरजपुर रहा जहां-जहां विदेशी नागरिकों की संलिप्तता पाई गई वहां यह भी पाया गया कि विदेशी नागरिक बिना वीजा रहते पाएं गए जोकि स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता रहा था। इस विषय को हम ने प्रमुखता से उठाया था और बताया था कि कैसे स्थानीय अभिसूचना इकाई लगातार फ्लॉप हो रही थी। इस पर नोएडा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर के निर्देशानुसार पर दिनांक 01/06/2023 को अभिसूचना इकाई एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अफ्रीकी मूल के 16 नागरिकों को पकड़ा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.