• January 15, 2025

सरकार की प्रोत्साहन नीति को ठगी का रास्ता बनाने वाली की नोएडा पुलिस खोल रही हैं कलई!

 सरकार की प्रोत्साहन नीति को ठगी का रास्ता बनाने वाली की नोएडा पुलिस खोल रही हैं कलई!

नोएडा

*सरकार की प्रोत्साहन नीति को ठगी का रास्ता बनाने वाली की नोएडा पुलिस खोल रही हैं कलई!*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: फर्जी कंपनीयों का निर्माण कर सरकार को लगाया 10 हजार करोड़ रुपए का पलीता। नोएडा पुलिस इस मामले में तीन अन्य जालसाजों को गिरफ्तार किया है।‌ पुलिस को इनके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहिणी निवासी अतुल गुप्ता , सुमित गर्ग और मनन सिंगल के रूप में हुई है। अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते 1 जून को नोएडा पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर अश्वनी पांडे, यासीन, दीपक मजलानी, विनीता मजलानी, विशाल सिंह, आकाश सिंह, अतुल सेगर, राजीव सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो‌ इनके गिरोह के कुछ अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 10 जून को गौरव, साहिल, विशाल और राहुल को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस को नोट गिनने की मशीन, लैपटाप, फर्जी दस्तावेज अन्य सामग्री बरामद की थी। इसी क्रम में मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 20 को सूचना मिली थी कि शुक्रवार को मनन सिंघल, अतुल गुप्ता तथा सुमित गर्ग को नोएडा से ग्रेटर नोएडा जातें वक्त गिरफ्तार किया है। आरोपी शुक्रवार को जेल में बंद अपने साथियों से मिलने के लिए जा रहे थे, उसी वक्त उनको पुलिस ने धर दबोचा। इस गैंग ने अब तक अब तक 2,600 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा का सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाया है। भाई इस मामले में नोएडा पुलिस की 8 टीमें अनेकों राज्य में दबिश दे रही हैं और इनके अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.