• January 21, 2025

सरोवर नगरी नैनीताल वी आई पी कहलाने वाला शहर कूड़ो के ढेर से पटा हुआ है।

 सरोवर नगरी नैनीताल वी आई पी कहलाने वाला शहर कूड़ो के ढेर से पटा हुआ है।

नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल वी आई पी कहलाने वाला शहर कूड़ो के ढेर से पटा हुआ है।


रिपोर्ट :- ललित जोशी / हर्षित जोशी

 

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल जो अपने आप में वी आई पी शहर होने के बाद भी जगह जगह कूड़ो के ढेर से भरा पटा हुआ है। इधर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सभासद मनोज जगाती ने रोष व्यक्त करते हुए सफाई किये जाने मांग की। इस सिलसिले में नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी पूजा से कूड़ो के ढेर को उठाने के लिए जिला संवाददाता ललित जोशी ने मोबाइल नंबर पर बात की तो उनका कहना था कि नगर पालिका की गाड़ियां कुछ खराब हो गई थी जो अब ठीक होकर आ गई है। कूड़ा उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इधर कूड़ा करकट सड़क पर परे होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ बता दे एक तो मूसलाधार बारिश ऊपर से गंदगी का आलम यह सब बीमारी को निमंत्रण दे रहा है। आप देख सकते हैं कूड़े का ढेर किस तरह फैला हुआ है।

। सरोवर नगरी नैनीताल जो अपने आप में वी आई पी शहर होने के बाद भी जगह जगह कूड़ो के ढेर से भरा पटा हुआ है। इधर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सभासद मनोज जगाती ने रोष व्यक्त करते हुए सफाई किये जाने मांग की। इस सिलसिले में नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी पूजा से कूड़ो के ढेर को उठाने के लिए जिला संवाददाता ललित जोशी ने मोबाइल नंबर पर बात की तो उनका कहना था कि नगर पालिका की गाड़ियां कुछ खराब हो गई थी जो अब ठीक होकर आ गई है। कूड़ा उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इधर कूड़ा करकट सड़क पर परे होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ बता दे एक तो मूसलाधार बारिश ऊपर से गंदगी का आलम यह सब बीमारी को निमंत्रण दे रहा है। आप देख सकते हैं कूड़े का ढेर किस तरह फैला हुआ है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.