• January 15, 2025

*सही पोषण करें देश रोशन: युगधाराफाउंडेशन ऑफ इंडिया*

 *सही पोषण करें देश रोशन: युगधाराफाउंडेशन ऑफ इंडिया*

नोएडा

सही पोषण करें देश रोशन: युगधाराफाउंडेशन ऑफ इंडिया

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: युगधाराफाउंडेशन ऑफ इंडिया ने पोषण के प्रति जागरूक फैलाने के लिए एक नारा दिया है सही पोषण देश रोशन। नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित सेंट्रल पार्क में युगधारा फाऊंडेशन ऑफ़ इण्डिया की ओर से पोषण माह मनाया गया।जिसमे स्थानीय बच्चों को कला के साथ साथ बाल क्रियो के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर युगधारा फाऊंडेशन ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष डॉ श्वेता त्यागी ने बच्चो को पोषण,स्वस्थ व पोस्टिक आहार खाने के लिए जागरूक किया और बताया कि हम किस प्रकार स्वस्थ रह सकते हैं और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस लिए बच्चों को जंक फूड की जगह हरी सब्जियां ,दूध पौष्टिक आहार के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन अधिक करना चाहिए क्योंकि मनुष्य के शरीर में 75% जल होता है इस लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना सदैव आवश्यक होता है जब ही तो कहा गया है स्वस्थ शरीर को विकसित करने में विटामिन व मिनरल्स की अहम भूमिका होती है और विटामिन से ही शरीर विकसित होता है।सेक्टर के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बच्चों को पोष्टिक आहार खाने व जंक फ़ूड न खाने के लिए जागरूक किया। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और बच्चों ने अपनी कला के जरिए पौष्टिक आहार के बारे में अलग-अलग तरह से संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आशीष खुशी इशिका को संस्था की ओर से विनोद शर्मा जी और श्वेता त्यागी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामग्री दी गई जिससे बच्चों में उत्साह जगे और

इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता एकांश दीक्षित व विष्णु गुप्ता उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.