• January 15, 2025

स्वास्थ्य शिविर में बच्चों व अभिवावकों को स्वस्थ रखने का दिया परामर्श। 

 स्वास्थ्य शिविर में बच्चों व अभिवावकों को स्वस्थ रखने का दिया परामर्श। 

नोएडा

स्वास्थ्य शिविर में बच्चों व अभिवावकों को स्वस्थ रखने का दिया परामर्श। 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 93 स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस कैंप का आयोजन मेड जॉइन एजुकेशन ट्रस्ट और युग धारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने संयुक रूप से किया था। इस मौके पर न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य व युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ श्वेता त्यागी ने कहा कि विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना बहुत जरूरी है जिससे कि बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी स्वस्थ रहें और जागरूक रहे ताकि बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति विद्यालय में रहें,इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 से अधिक बच्चे व उनके अभिभावकों ने अपनी शारीरिक जांच करवा कर कैंप का लाभ उठाया। शिविर में लोगों की मुफ्त खून की जांच की गई वह उन्हें दवाइयां प्रदान की गई। लाभार्थियों ने शिविर की खूब प्रशंसा की। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी और श्री दानिश सैफी जी ने आकर संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि इस तरह के शिविर लगाकर हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकते हैं,इस मौके पर मेडजॉइन एजुकेशन ट्रस्ट के चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार ,डॉक्टर देव सिंह डॉक्टर केके वर्मा डॉक्टर शिवम सिंह डॉक्टर सुधीर राणा डॉक्टर विजय सिंह व डॉक्टर अमन ने भली-भांति इलाज किया। आपको बता दें कि इस संस्था के द्वारा लगातार जनहित से जुड़े समाजिक कार्य बढ़ चढ़कर किए जा रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.