हवाला के 50 लाख रुपयों के साथ 3 हवाला कारोबारी गिरफ्तार

नोएडा
*हवाला के 50 लाख रुपयों के साथ 3 हवाला कारोबारी गिरफ्तार*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों व लाखों कि नगदी सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ तीन हवाला कारोबारी गिरफ्तार। नोएडा पुलिस ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के हवाला के रूपये के साथ होने की सूचना मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा, मेट्रो स्टे होटल सेक्टर 27 के पास से तीनों अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया। एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि इस मे कुमार आर्यन एवं अरविंद कुमार बिहार के निवासी और इनका तीसरा साथी दिल्ली का है और पुलिस को इनके कब्जे से हवाला की अवैध रकम 50 लाख रूपये नगद, फर्जी आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज, एक स्विफ्ट डिजायर कार व तीन सदिग्ध मोबाइल फोन बरामद हुए हैं पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फर्जी आई0डी0 व दस्तावेजों का प्रयोग कर धोखाधडी करके हवाला के 50 लाख रूपयों को किसी बिजनेस मैन को ब्लैक मनी से व्हाईट मनी में परिवर्तित करने के लिए लाया गया था और यह रूपया उक्त अपराधियों द्वारा संजीव कुमार नि0 पटना बिहार के द्वारा लाया जाना तथा इस अवैध कार्य में अन्य चार व्यक्तियों का संलिप्त होना पाया गया है, विस्तृत पूछताछ जारी है। गैंग के फरार अन्य पांच सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर रवाना किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध थाना सेक्टर 20 सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी विस्तृत कार्यवाही तो आयकर विभाग को भी इस कार्यवाही में सम्मिलित किया गया है जिस पर आयकर विभाग अलग से जांच कर रहा है।