खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के सफल आयोजन के लिए नोएडा की उप जिला खेल अधिकारी को लखनऊ में किया गया सम्मानित।
 
			
    नोएडा
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के सफल आयोजन के लिए नोएडा की उप जिला खेल अधिकारी को लखनऊ में किया गया सम्मानित।

रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का शुभारंभ 25 मई को मुख्यमंत्री श्री योगी आदिनाथ जी द्वारा किया गया था। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का इसके पहले भी आयोजन तीन बार हो चुका है। मगर यह पहली बार था कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी गौतमबुधनगर सहित 04 जिलों को पहली बार मिली थी। इस आयोजन से गौतमबुद्धनगर सहित तमाम खिलाड़ियों की उम्मीद भी जुड़ी हुई थी। क्योंकि इस प्रकार का आयोजन गौतम बुध नगर में पहली बार किया जा रहा था और इस खेलों के महाकुंभ में पहली बार खेल एवं खिलाड़ियों की रोमांचित करने वाली प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और इस प्रतिस्पर्धा ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए। और इस आयोजन को गौतम बुध नगर में सफल बनाने के लिए सर्वाधिक अहम भूमिका नोएडा की उप जिला खेल अधिकारी श्रीमती अनीता नागर द्वारा निभाई गई इसकी वजह से ही गौतम बुध नगर नहीं पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में इनकी कार्य व्यवस्था को लेकर के वाहवाही हो रही है। और इसका यह परिणाम हुआ कि आज गौतम बुध नगर खेल जगत में एक नई पहचान लेकर उभरा है। उप जिला खेल अधिकारी की मेहनत एवं लगन को देखते हुए उनकी इसी कार्यप्रणाली से खुश होकर 05 जून 2023 को लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स समापन समारोह में युवा एवं खेल मंत्री श्री गिरीश चंद यादव एवं अपर मुख्य सचिव खेल द्वारा अनिता नागर जी को सम्मानित किया है।
 
                             
                                     
                                     
                                    