• January 15, 2025

519 करोड़ की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार की महक!

 519 करोड़ की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार की महक!

नोएडा

*519 करोड़ की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार की महक!*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: 1 वर्ष में ही दम तोड़ने लगा नवनिर्मित जिला अस्पताल। आपको बता दें कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल के लिए नई बिल्डिंग बनाने का आदेश दिया था‌। और साथ ही साथ 519 करोड़ रुपए का बजट प्रदान किया था क्योंकि नोएडा के सेक्टर 30 में संचालित जिला अस्पताल में सुविधाओं एवं जगह का अभाव था इस लिए नोएडा के सेक्टर 39 में जिला अस्पताल के लिए नई बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया गया था। और इस नवनिर्मित जिला अस्पताल का निर्माण नोएडा विकास प्राधिकरण किया द्वारा किया गया था और एक वर्ष पूर्व ही नोएडा विकास प्राधिकरण ने नवनिर्मित बिल्डिंग को स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण रूप हस्तांतरित किया है। हाल ही के कुछ महीने पहले ही स्वास्थ विभाग ने नोएडा के सेक्टर 30 से नवनिर्मित बिल्डिंग में जिला अस्पताल को शिफ्ट किया है। मगर दिनांक 04/07/2023 की मंगलवार की रात को जिला अस्पताल की दूसरे तल की सीलिंग फॉल भरभरा कर गिर गई गनीमत यह रही कि घटना के दौरान अस्पताल में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। अब इस निर्माण की मजबूती पर सवालिया निशान खड़े होने लगे क्योंकि इस सीलिंग फॉल के गिरने के समय वहां अगर कोई व्यक्ति मौजूद होता तो शायद उसको अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना भी पड़ सकता था बस गनीमत यह रही कि इस घटना के समय वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था अब सवाल यह बनता है कि इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है नोएडा विकास प्राधिकरण या स्वास्थ विभाग ?

 

 

*इस पूरी घटना को लेकर जिला अस्पताल की सीएमएस ने क्या कुछ कहा-?*

 

जिला अस्पताल के सीएमएस रेणु अग्रवाल ने बताया कि यह अस्पताल नोएडा ऑथोरिटी ने ही बनवाया था. ऑथोरिटी ने ही निर्माण कराकर हैंडओवर किया था. हम चिट्ठी लिखकर ऑथोरिटी को इसकी जानकारी देंगे. दूसरे मंजिल पर सीलिंग गिरी है उसको ठीक कराया जाएगा.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.